Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-7999704464
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
पहले आशिक को छोड़कर दूसरे से शादी रचाने की थी तैयारी, लेकिन हाथ में बने टैटू ने बदल दी पूरी कहानी
अंबिकापुर: सरगुजा की हसीन वादियों में उनका इश्क खूब परवान चढ़ा…दोनों ने एक-दूसरे के प्यार की जानें कितनी कसमें भी खाई

पहले आशिक को छोड़कर दूसरे से शादी रचाने की थी तैयारी, लेकिन हाथ में बने टैटू ने बदल दी पूरी कहानी

अंबिकापुर: सरगुजा की हसीन वादियों में उनका इश्क खूब परवान चढ़ा…दोनों ने एक-दूसरे के प्यार की जानें कितनी कसमें भी खाई। लेकिन इश्क के अफसाने में धीरे-धीरे घुलने लगा। बेवफाई का रंग। जिसके बाद आशिक को बेरहम होने में वक्त नहीं लगा। रगों में दौड़ते लहू के हर कतरे में बहने वाली मोहब्बत मौत बन गई।

अंबिकापुर के दरिमा इलाके का गांव भालूकछार। एक सूखे तालाब में खुदी हुई नई मिट्टी के बीच से एक पैर नजर आ रहा था। सुबह-सुबह गांव के लोगों लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। तत्काल टीम लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने SDM की मौजूदगी में खुदाई कर लाश बाहर निकाली। करीब 20 साल की युवती का शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा था।

लाश की शिनाख्ती के सवालों में उलझी पुलिस को एक बड़ा क्लू मिल गया। युवती के हाथ में टैटू बना था और इंग्लिश के कैपिटल वर्ड में K लिखा था। पुलिस ने हाल के दिनों में लापता हुई युवतियों की डिटेल खंगालनी शुरू की जिसके हाथ में K लिखा हो। उसकी मेहनत रंग लाई और मृतका की पहचान सुरेखा बाखला के रुप में हो गई।

युवती की शिनाख्त के बाद पूछताछ में ये बात सामने आई कि सुरेखा का गांव के ही बुन्देश्वर नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था। साथ ही युवती के लापता होने वाले दिन भी दोनों को साथ देखा गया था। पुलिस ने बुन्देश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में आरोपी ने सीधे-सीधे अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने बताया कि सुरेखा और वे दोनों एक-दूसरे को चाहते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुरेखा किसी और युवक से बातें करने लगी थी। वारदात वाले दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर उसने उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।

सुरेखा को बेरहम मौत देने के बाद आरोपी ने उसे सूखे तालाब में इसलिए दफन कर दिया कि बारिश होते ही तालाब में पानी भर जाएगा। उसके गुनाहों का राज भी हमेशा के लिए तालाब खामोशी के साथ लील लेगा, मगर बारिश होने से पहले ही कब्र की नई मिट्टी उखड़ गई और लाश के पैर ने बाहर निकलकर खूनी राज बेपर्दा कर दिया।

 

 

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here