views
चप्पल पर थूक लगाकर आदिवासी युवक को पीटा:पूर्व गृहमंत्री बोले- क्या गरीबों को सूली पर चढ़ा देंगे, ये कांग्रेस राज में हो रहा
सरगुजा में एक आदिवासी युवक की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पूर्व गृहमंत्री राम विचार नेताम ने इसपर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने रायपुर में मीडिया से कहा- वो काम करके लाैट रहा था, सड़क बना रहे ठेकेदार के गुंडों ने उसे जेसीबी में बांधकर पीटा, ये तो अत्याचार की पराकाष्ठा है, इस तरह की घटना कांग्रेस राज में हो रही। मैं दुखी हूं, आज भी ऐसी वारदातें हो रहीं, क्या सूली पर टांग देंगे किसी गरीब को। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
नेताम ने आगे कहा- कांग्रेस राज में आदिवासी दमन की पराकाष्ठा हो रही है। कांग्रेस सरकार के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय प्रतापपुर में आदिवासी युवक कलिंद्र गोंड को ठेकेदार के गुंडों द्वारा जेसीबी मशीन से बांधकर पीटना कांग्रेस सरकार के गुंडाराज का ताजा उदाहरण है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं।जहाँ एक ओर सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा है, वही आदिवासी अस्मिता पर भी आघात हो रहा है।
कांग्रेस से ठेकेदार के सम्बंध
पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने आगे कहा कि आदिवासी गोंड युवक कलिंद्र घर का धान बेचकर चंद्रोरा परतापुर मार्ग मायापुर में हो रहे सड़क निर्माण के पास कुछ समय के लिए रुक गया। वहां सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के गुंडों ने इस बेकसूर आदिवासी को चोर बताकर बेवजह मारपीट की और रात भर जेसीबी मशीन से बांध कर रखा। सड़क निर्माण के यह ठेकेदार कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं, इसीलिए यह दुःसाहस करने हिम्मत किया ।