422
views
views
क्या मंशा थी मनोज की इसकी जांच जारी....
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मनोज सतनामी, निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। यह घटना उस समय सामने आई जब पूरे प्रदेश में राज्योत्सव और छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस का उत्सव मनाया जा रहा था।मूर्ति तोड़े जाने की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और स्थानीय लोगों ने तेज विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल क्षतिग्रस्त मूर्ति को बदलकर नई मूर्ति की पुनः स्थापना कराई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना से पूरे शहर में आक्रोश और संवेदनशील माहौल बन गया था, हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।
