views
क्रिकेट प्रेमियों के लिए नए साल का आगाज बेहद रोमांचक होने जा रहा है। मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल के तत्वावधान में शहर के घंटाघर चौक स्थित ओपन थियेटर ग्राउंड पर ‘स्व. श्रीमती मीना जैन मेमोरियल कप 2026’ (सीजन 1) का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह टेनिस बॉल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें शीर्ष 16 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ी जंग देखने को मिलेगी।
विजेता टीम पर होगी धनवर्षा
आयोजन समिति ने टूर्नामेंट के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1,00,000 रुपये के प्रथम पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत श्रेणियों में भी खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार होगी, जिसमें मैन ऑफ द सीरीज के लिए 5100 रुपये और फाइनल मैन ऑफ द मैच के लिए 2100 रुपये निर्धारित हैं। बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर को भी 2100-2100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
तैयारियां जोरों पर, यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण
टूर्नामेंट की लोकप्रियता को देखते हुए मैचों का यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा, ताकि खेल प्रेमी घर बैठे मुकाबलों का आनंद ले सकें। टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए एंट्री फीस 11,000 रुपये रखी गई है, जबकि एडवांस रजिस्ट्रेशन 5,000 रुपये के साथ कराया जा सकता है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए खेल प्रेमी रिकेश यादव (62671 79629) से संपर्क कर सकते हैं। शहर के हृदय स्थल घंटाघर चौक पर होने वाले इस फ्लड लाइट टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
