344
views
views
नहीं हो सकी पहचान,,,,
राजगामार चौकी क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक बीती रात दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था, इसी दौरान नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजगामार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है!
