views
कोरबा साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की अंतर क्षेत्रीय बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुसमुंडा क्षेत्र चैंपियन बना। कोरबा में आयोजित इस 2 दिवसीय स्पर्धा में हसदेव क्षेत्र उपविजेता रहा। एसईसीएल के सभी 13 क्षेत्रों की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया।
पुरुष और महिला वर्ग से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता की मेजबानी एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने की, जिसके महाप्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता थे। कुसमुंडा क्षेत्र के संजय पाल को बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान मिला और उन्हें 'मिस्टर एसईसीएल' का खिताब दिया गया।
* महिला खिलाड़ी रुक्मणी ने वेट लिफ्टिंग में जीत दर्ज की
जमुना-कोतमा क्षेत्र की महिला खिलाड़ी रुक्मणी ने वेट लिफ्टिंग में जीत दर्ज कर "एसईसीएल की स्ट्रॉन्ग वुमेन" का खिताब अपने नाम किया। कुसमुंडा क्षेत्र के विष्णु प्रसाद यादव ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में 215 किलोग्राम वजन उठाकर "मिस्टर स्ट्रॉन्ग मैन" का खिताब जीता। उन्होंने अपने वजन से तीन गुना अधिक भार उठाया। विजेता खिलाड़ी अब नागपुर में होने वाली प्रतियोगिता में एसईसीएल का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसईसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहा है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है।
