221
views
views
हुआ लाखो का नुकसान
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार शुक्रवार की देर रात उपद्रवियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लगभग 2 बजे अज्ञात लोगों ने एक इक्को वाहन और दो मोटरसाइकिलों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना के समय पूरा गांव गहरी नींद में था, लेकिन अचानक उठी लपटों और धुएं को देखकर ग्रामीण मौके पर दौड़े।
वाहन मालिक नरेंद्र उरांव (हरवंश) ने बताया कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि यह घटना गांव में दहशत फैलाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है।
तिलकेजा में हुई इस आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग अब भी सहमे हुए हैं और गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

