281
views
views
परिजन हुए रवाना
कोरबा में मेडिकल कालेज के एक छात्र की हाॅस्टल के कमरें में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र हिमांशु क़श्यप बिलासपुर का था और उसका परीक्षा चल रहा था। आज सुबह जब वह परीक्षा में नही पहुंचा, तब दूसरे छात्रों ने उसके कमरे का खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा अंदर से नही खुलने पर जब दरवाजा तोड़कर छात्र अंदर पहुंचे, तो कमरे में छात्र की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। बताया जा रहा है कि मृतक सीनियर छात्र था, लेकिन परीक्षा में उसका बैक लग जाने के कारण वह इस वर्ष फस्र्ट इयर की परीक्षा दे रहा था।