views
कोरबा। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 22 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक मां भवानी मंदिर परिसर दर्री में भव्य श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर भक्ति, अध्यात्म और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
महोत्सव के साथ ही मानस मंदिर का भव्य लोकार्पण पद्म विभूषण श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के करकमलों से होगा। यह मंदिर माता कौशल्या की गोद में विराजमान प्रभु श्री राम की अद्भुत छवि को समर्पित है।
मंदिर की विशेषताएं
संकल्प वर्ष : इस मंदिर का संकल्प लगभग 14 वर्ष पूर्व (2009-10) में लिया गया था।
प्रेरणा स्रोत : स्व. गोपाल प्रसाद द्विवेदी जी रहे।
निर्माण कार्य : मंदिर की कलाकृति महाराष्ट्र के नांदेड़, दिल्ली और कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा की गई है।
विशेष छवि : माता कौशल्या की गोद में प्रभु श्री राम की अद्भुत मूर्ति स्थापित है।
आध्यात्मिक सौंदर्य : मंदिर की दीवारों पर गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस के श्लोक और चौपाइयां उकेरी गई हैं।
विशिष्टता : भारत का पहला ऐसा मंदिर होगा जहां रामचरित मानस का संपूर्ण स्वरूप कलात्मक ढंग से अंकित है।
धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व
यह मंदिर दर्री बांध के हसदेव तट पर स्थित है, जो आस्था और भक्ति का अद्वितीय तीर्थ स्थल बनेगा।
मंदिर परिसर में भव्य गौशाला का भी निर्माण किया गया है।
मां भवानी मंदिर प्रांगण में अखंड ज्योति भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहेगी।
यहां भक्त भगवान श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर जीवन में धर्म, भक्ति और आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा लेंगे।
आयोजन की रूपरेखा
22 से 30 सितंबर 2025 : श्री राम कथा महोत्सव।
पूरे आयोजन के दौरान : अखंड राम नाम संकीर्तन, मानस यज्ञ एवं सतचंडी पाठ।
1 अक्टूबर 2025 : पूर्णाहुति एवं भंडारा
यह मानस मंदिर न केवल कोरबा बल्कि पूरे भारत के लिए आध्यात्मिक धरोहर साबित होगा, जहां श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के आदर्शों से जुड़कर भक्ति, शांति और चिंतन का अनुभव करेंगे।
