123
views
views
छात्रों से जुडा मामला हैं गंभीर
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा को सूचना प्रात हुआ की MCMIT कॉलेज में छात्र छात्राओं से T.C. एवं C.C. के नाम पर मनमाने तरीके से शुल्क लिया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के जिला संयोजक निहाल सोनी जी, कोरबा नगर मंत्री प्रवीण साहू जी एवं नगर सह मंत्री राहुल महंत जी द्वारा छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान किया गया एवं प्राचार्य को आगे इस प्रकार की शिकायत न मिले इसके लिए कड़ी हिदायत दिया गया ।
