373
views
views
अलाधिकारी मौके पर
कोरबा। शहर में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के फोकटपारा में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, एक अधेड़ व्यक्ति पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से गले पर वार कर दिया।घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने तुरंत घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस हमले से स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि सुशासन के दावों के बीच अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
