views
कोरबा ज़िले के पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छुरीकला तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रामपुर (पोड़ी उपरोड़ा) के कुल दस होनहार विद्यार्थियों का चयन माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाक़ात के लिए हुआ है। ये सभी 9 अगस्त 2025 को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए!छुरीकला से नारद सिंह (कक्षा 10), शिवम कुमार (कक्षा 10), सतपाल बिंझवार (कक्षा 10), शिवेन्द्र कुमार पैकरा (कक्षा 9) और निरंतर जॉय मिन्ज (कक्षा 8) तथा रामपुर (पोड़ी उपरोड़ा) से आरुष कुमार राज (कक्षा 10), मयंक सिंह (कक्षा 9), तन्मय (कक्षा 8), उज्ज्वल (कक्षा 7) और दिव्यांशु (कक्षा 6) ने अपने स्नेह और संस्कारों की अनमोल अभिव्यक्ति के रूप में माननीय राष्ट्रपति महोदया के लिए अपने हाथों से सुंदर राखियाँ तैयार की थी,
दोनों विद्यालयों के छात्र अपने-अपने संरक्षक शिक्षकों डॉ. अशोक चौधरी (पीजीटी भौतिकी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला) और श्री मोहन सिंह (टीजीटी सामाजिक विज्ञान, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रामपुर) के मार्गदर्शन में 8 अगस्त 2025 को श्री विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, रायपुर से एक साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह दल 11 अगस्त 2025 तक राजधानी में ठहरेगा और विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लिया। यह क्षण दोनों विद्यालयों के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है, जो बच्चों की प्रतिभा, परिश्रम और संस्कारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाता है।
पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छुरीकला के प्राचार्य डॉ. असद अहमद ने कहा कि हमारे विद्यालय के इन नन्हें सितारों का राष्ट्रपति भवन तक पहुँचना केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत, अनुशासन और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्तित्व से मिलकर अपने संस्कार, सृजनशीलता और प्रतिभा का परिचय दिया। मुझे विश्वास है कि यह अनुभव न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रामपुर के प्राचार्य श्री जी.आर. राजपूत ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों के लिए यह अवसर उनके जीवन का एक अमूल्य अनुभव होगा। राष्ट्रपति भवन की गरिमा, रक्षा बंधन का सांस्कृतिक महत्व और माननीय राष्ट्रपति महोदया से साक्षात्कार, यह सब उनके व्यक्तित्व, दृष्टिकोण और राष्ट्रभक्ति को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। मुझे गर्व है कि हमारे छात्र प्रदेश और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।
डॉ. अशोक चौधरी (संरक्षक शिक्षक, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला) ने कहा कि राष्ट्रपति भवन जैसी प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक जगह पर जाने का अवसर विद्यार्थियों के जीवन में एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव होगा। वहाँ की गरिमा, अनुशासन और माननीय राष्ट्रपति महोदया से साक्षात्कार उन्हें न केवल प्रेरणा दिया है बल्कि उनके व्यक्तित्व, सोच और दृष्टिकोण को व्यापक बनाएगा। इस यात्रा से उनमें राष्ट्रीय गौरव की भावना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की समझ और गहरी होगी। मुझे अपार गर्व है कि मैं इन प्रतिभाशाली बच्चों की इस ऐतिहासिक यात्रा का साक्षी और मार्गदर्शक हूँ। श्री मोहन सिंह (संरक्षक शिक्षक, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रामपुर) ने कहा कि इस यात्रा से विद्यार्थियों को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय विरासत को नज़दीक से समझने का अवसर मिलेगा। यह उनके जीवन में सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
