views
महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, झांकियों और ढोल नगाड़ों ने बनाया भक्तिमय माहौल
कोरबा, 27 फरवरी – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ की भव्य बारात श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात शिव बारात की शुरुआत हुई, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आकर्षक झांकियों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शिव बारात में झांकियों का अद्भुत नजारा
बारात पावर हाउस रोड होते हुए मुख्य मार्ग से श्री राम मंदिर, पुराना बस स्टैंड पहुंची, जहां देव पूजन हुआ। इसके पश्चात बारात विवाह स्थल मां काली मंदिर परिसर, दुरपा रोड के लिए रवाना हुई। इस दौरान भगवान भोलेनाथ की बारात में देवताओं के साथ गण भी शामिल हुए, जिससे माहौल अद्भुत बन गया।
कलाकारों ने बिखेरा रंग, ढोल-नगाड़ों ने बांधा समां
बारात में दिल्ली, मथुरा और कानपुर से आई सनी शुक्ला की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 21 मुखी काली, बाहुबली हनुमान और कोलकाता के कलाकारों द्वारा कटा सिर वाला राक्षस और डबल सिर के कलाकारों ने भी भक्तों को रोमांचित किया।
बिलासपुर के युवराज बैंड, नागपुर और पंजाब के ढोल कलाकार नदीम शेरा की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। आकर्षक लोक नृत्य कर्मा की प्रस्तुति ने भी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनीस ग्रुप के झांकी कलाकारों ने तांडव नृत्य और भूत-प्रेत को बाराती बनाकर अनोखी झांकी प्रस्तुत की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
