40
views
views
कोरबा नगरीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र की सजीव झलक: संजू देवी और उषा तिवारी ने किया मतदान
कोरबा नगरीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र की सजीव झलक: संजू देवी और उषा तिवारी ने किया मतदान
कोरबा। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में उमंग और उत्साह की लहर दौड़ गई है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं, जहाँ हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने जुटा है। इस बीच, भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र में पहुंचकर लोकतंत्र की इस महायज्ञ में भाग लिया।
संजू देवी ने परिवार सहित दिखाई लोकतांत्रिक भावना
भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी ने अपने परिवार का साथ लेकर मतदान केंद्र में कदम रखा। उनकी उपस्थिति ने न केवल समर्थकों में उम्मीद की किरण जगाई, बल्कि यह भी संदेश दिया कि राजनीतिक नेतागण भी आम जनता की तरह लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा हैं।