Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
सीएम का वादा: नजूल की जमीन का मिलेगा भू स्वामित्व अधिकार, निगम में खिलाएं कमल फूल की सरकार, होगी विकास के तेज रफ़्तार
सीएम का वादा: नजूल की जमीन का मिलेगा भू स्वामित्व अधिकार, निगम में खिलाएं कमल फूल की सरकार, होगी विकास के तेज रफ़्तार

सीएम का वादा: नजूल की जमीन का मिलेगा भू स्वामित्व अधिकार, निगम में खिलाएं कमल फूल की सरकार, होगी विकास के तेज रफ़्तार


कोरबा।  डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर  मैदान घंटाघर कोरबा में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और भाजपा पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा की यह मेरा सौभाग्य है कि नगर निगम चुनाव के प्रचार की शुरुआत आज कोरबा से करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सीएम श्री साय ने कहा की आप सभी ने डबल इंजन की सरकार बनाई है, अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बारी आ गई है। सीएम श्री साय ने कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए मोदी की गारंटी  को हमारी सरकार ने 13 महीने के भीतर लगभग सभी को पूरा कर दिया है। उन्होंने बताया की महतारी वंदन योजना की 12वीं किस्त  एक दिन पहले ही जारी की गई है। आज महिलाएं आर्थिक रूप से स्वालंबन हो रही है।
   सीएम श्री साय ने कहा की कांग्रेस के शासनकाल में जितनी भी गड़बड़ियां हुई थी उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। कोयला घोटाला और डीएमएफ घोटाला कोरबा में ही हुआ था, आज इसके आरोपी जेल में बंद है। उन्होंने शराब घोटाले के जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक आदिवासी अनपढ़ मंत्री को मोहरा बना दिया गया, लेकिन उसका फायदा लेने वाले को भी नहीं बक्शा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा की कोरबा नगर निगम में महापौर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत को प्रचंड मतों से जीतकर अपील की। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाएं, विकास की गारंटी विष्णु देव सरकार की है।
   अटल विश्वास पत्र का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पीढियां से नजूल की जमीन में रह रहे लोगों को अब भू स्वामित्व का अधिकार मिलेगा। बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वाले लोग अब पीएम आवास की पात्रता श्रेणी में शामिल होंगे।इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, निकाय चुनाव प्रभारी श्री रजनीश सिंह, बिलासपुर के पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू, हर्षिता पांडे, प्रदेश मंत्री श्री विकास महतो, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री देवेंद्र पांडे, वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष  डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, नवीन पटेल, अन्य पांचो निकाय के भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी, सभी मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

0 कमल फूल में होता है लक्ष्मी का वास, समृद्ध बनाने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन
 इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए  नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष यशस्वी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोरबा शहर की विशेष चिंता करने वाले प्रदेश की मुखिया को जब भी किसी भी विकास कार्य के लिए आवेदन किया गया, उन्होंने हर बार मांग से बढ़कर दिया, कोरबा शहर को 1 साल के भीतर 400 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कमल फूल में लक्ष्मी का वास होता है, कोरबा नगर निगम और कोरबा शहर से बदहाली को दूर करना है तो कमल फूल की सरकार निगम में जरूरी है। कांग्रेस के भ्रष्ट महापौर को हटाकर रहना है। श्री देवांगन ने भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत को ईवीएम में तीन नंबर के कमल फूल के बटन को दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।

0 भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत की अपील: मुझे आप वोट दीजिए मै आपके सेवा में दूंगी पूरे 5 साल
    आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की इस कोरबा के विकास के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए, मै आपके(शहर) के सेवा के लिए पूरे 5 साल दूँगी। श्रीमती राजपूत ने अपने छत्तीसगढ़िया अंदाज में कहा ये चुनाव आप सब मन के द्वारी के चुनाव है, घर के गली नाली पानी बिजली ल ठीक करे बर निगम में भाजपा की सरकार बनाए। श्रीमती राजपूत ने नारा दिया नारा दिया बदलबों–बदलबों ये दारी कांग्रेस के भ्रस्ट महापौर ल बदलबो।।
   0 सुबह 10 बजे से खचाखच रही भीड़
 सभा स्थल पर प्रातः 10:00 बजे से ही कार्यकर्ताओं और  आमजन मानस की खचाखच भीड़ रही। इसमें महिलाओं की अधिक संख्या थी। कोरबा शहर के सभी 67 वार्डो से लोग शामिल हुए।
 0 निर्विरोध निर्वाचित पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन का मुख्यमंत्री ने किया विशेष अभिनंदन
   अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन का विशेष अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है, उन्होंने वार्ड क्रमांक 18 की जनता का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि 13 महीने की सरकार में किए गए विकास कार्यों ने नए आयाम स्थापित किए हैं, इसी का प्रमाण है कि आज प्रदेश भर में  30 से अधिक वार्डों में भाजपा के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here