1,384
views
views
कुसमुंडा खदान के पास पहुंचा हाथी
खदान के समीप पहुंचा हाथी
क्षेत्र में फैली दहशत देखिए वीडियो
एसईसीएल की कुसमुंडा माइंस के समीप एक जंगली हाथी पहुंच गया है ।उसके नरईबोध गेवरा बस्ती व आसपास के गांव में विचरण करने की सूचना से ग्रामीणों के साथ ही खदान प्रबंधन में भी दहशत व्याप्त है। हाथी को ग्रामीण भगाने की कोशिश कर रहे हैं ।आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाथी कहीं खदान क्षेत्र में न प्रवेश कर जाए। यदि यह आशंका सत्य साबित हुई तो उस एरिया में धारा 144 लगाए जाने की भी संभावना है