views
कांकेर जिले में हुई हिंसा की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। सरकार ने कांकेर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इंदिरा कल्याण अलेसेला को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल राखेचा को कांकेर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
निखिल राखेचा वर्तमान में अपनी प्रशासनिक दक्षता और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि वे हाल ही में नारायणपुर जिले की कलेक्टर नियुक्त की गईं आईएएस अधिकारी नम्रता जैन के पति हैं। कांकेर में उन्हें कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने और हिंसा के बाद हालात को सामान्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में राज्य सरकार ने एक और अहम निर्णय लेते हुए आईपीएस अधिकारी देवव्रत सिरमौर को भी नई जिम्मेदारी दी है। आईपीएस बनने के बावजूद वे अब तक पर्यटन मंडल में पदस्थ थे। सरकार ने उन्हें वहां से वापस बुलाते हुए गरियाबंद जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार ने यह फेरबदल किया है।
सरकार के इन फैसलों को कांकेर हिंसा के बाद सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासनिक हलकों में यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार और भी कड़े कदम उठा सकती है।
