views
सरोज पांडे कोरबा, दुर्ग से विजय बघेल लड़ेंगे सांसद चुनाव, सबसे ज्यादा रायपुर बिलासपुर जांजगीर में नामो को लेकर सिर फुट्टव्वल…देखे लिस्ट में किसका है नाम
दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं। जल्द ही इनका ऐलान भी हो जाएगा। शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद अब खबर आ रही है कि दो सीटों पर कैंडिडेट फाइनल हुए हैं , कोरबा से सरोज पांडे और दुर्ग से सांसद विजय बघेल को लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा।
दिल्ली में हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णु देव उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए थे । अरुण साव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई है। जल्द सूची आ सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष विस्तार से संभावित प्रत्याशियों के बारे में चर्चा हुई है और बहुत जल्द ही प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति की विचार करने के बाद घोषित करेंगे। अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी योग्य और जीतने वाले चेहरे को चुनाव के मैदान में उतरेगी।