81
views
views
CG BREAKING : बिलासपुर-कोरबा लोकल ट्रेन में लगी आग, बोगी में मौजूद यात्री सहमें
CG BREAKING : बिलासपुर-कोरबा लोकल ट्रेन में लगी आग, बोगी में मौजूद यात्री सहमें
बिलासपुर : प्लेटफार्म पर खड़ी एक बिलासपुर कोरबा लोकल स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में आज सुबह आग लगने से हडक़ंप मच गया। कुछ ही देर में आग बुझा ली गई। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ज्ञात हो कि आज दोपहर कोरबा से रवाना होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगियों को सुबह 7.30 बजे लोकल बनाकर भेजा जाना था। यह ट्रेन यार्ड से निकलकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी। सुबह 6.10 बजे उसकी एक बोगी एम 1 से धुआं उठता दिखा। इसकी खबर मिलते ही हडक़ंप मच गया। रेलवे फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान वरिष्ठ रेल अधिकारी भी स्टेशन पर पहुंच गए थे। बिलासपुर रेल मंडल के पीआरओ अंबिकेश साहू ने बताया कि घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है, मामले को जांच में लिया गया है।