379
views
views
कोरबा जिले के नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण
कोरबा जिले के नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण
कोरबा जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से चर्चा की, कहा कि बेसिक पुलिसिंग को धार देने और जनता के हित मे काम किया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के सभी मार्गों का अवलोकन कर व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा।
गौरतलब है कि आईपीएस श्री सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलतः दिल्ली के निवासी हैं। इसके पूर्व एसपी तिवारी मनेन्द्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे।