Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
डीजल चोरी करने वाले गिरोह का फर्दाफाश, गिरोह के 05 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डीजल चोरी करने वाले गिरोह का फर्दाफाश, गिरोह के 05 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डीजल चोरी करने वाले गिरोह का फर्दाफाश, गिरोह के 05 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरबा.मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीकांत अग्रवाल पिता सुरेष अग्रवाल उम्र 34 साल साकिन राईसमिल कारखाना एरिया कटघोरा का एक लिखित आवेदन पत्र पेष कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24/01/2024 को प्रार्थी के ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 को इसका ड्रायवर धनीराम पटेल पिता बसंत पटेल तथा हेल्फर सिवा उक्त ट्रेलर में चांवल लोड कर कटघोरा से करीबन 11ः00 बजे रायपुर के लिये निकला था कि रात्रि करीबन 02ः30 बजे ट्रेलर का रस्सी खुल जाने से नेषनल हाईवे गोपालपुर घाट ओव्हर ब्रिज के पास उक्त टेªेलर को खडी करके रस्सी को ड्रायवर धनीराम पटेल तथा हेल्फर षिवा के द्वारा रस्सी को बांध रहे थे उसी समय पीछे तरफ से एक बिना नंबर सफेद स्कार्पियों वाहन में बैठकर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये ड्रायवर व हेल्फर को डरा धमका कर ट्रेलर क्रमंांक सीजी 04 जेबी 9361 की डीजल टंकी की लाॅक को तोडकर जबरदस्ती 250लीटर डीजल को लूट कर सभी स्कार्पियों वाहन में पाली की ओर भाग गये है कि रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा थाना पाली में अपराध क्रमांक 34/2024 धरा 392 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपियों का पता तलाष में लिया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा, श्री जितेन्द्र षुक्ला एवं अति.पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिशेक वर्मा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति नेहा वर्मा के मार्गदर्षन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय कटघोरा श्री पंकज ठाकुर के निर्देषन परं थाना प्रभारी पाली श्री चमन लाल सिंन्हा के नेतृत्व व मार्ग दर्षन में अज्ञात आरोपियों की पता तलाष के दौरान दिनांक 04/02/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि, प्रकरण के संदेही आरोपी चैतमा क्षेत्र में घूम रहा है। तत्काल वरिश्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन पर चार अलग-अलग टीम तैयार कर घेराबंदी कर संदेही आरोपी नीला राम कुर्रे पिता दुकालु राम कुर्रे उम्र 40 साल साकिन बगडबरी, थाना बालौदा,जिला जांजगीऱ चापा, को पूछताछ करने पर अपने साथी संजय कुमार कुर्रे, प्रवीणकुमार कुर्रे, संदीप डहरिया, सुक कुमार उर्फ भीम, सुनील कैवर्त तथा अन्य के साथ घटना दिनांक को अपनी स्कार्पियों क्रमांक सीजी 12 बीके 5380 में योजना बनाकर एनएच 130 गोपालपुरओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 के ड्रायवर को तथा हेल्फर को डरा धमका कर नकली पिस्टल दिखाकर 250 लीटर लूटना तथा उक्त डीजल को राजा बाबू रत्नाकर तथा अनुज कुर्रे के पास बेचना बताया आरोपी नीला राम कुर्रे के निषानदेही पर ग्राम बगडबरी खिसोरा, करहीडीह, परसाही, बाना, दबिष दिया गया जो आरोपी संजय कुर्रे पिता वेदप्रकाष कुर्रे उम्र 28 साल साकिन भाठापारा बगडबरी, थाना बालौदा, जिला जांजगीर चांपा, तथा प्रवीण कुमार कुर्रे पिता स्व जोहन लाल कुर्रे उम्र 36 साल साकिन बिरगहनी, थाना बालौदा जिला जांजगीर चांपा, से पूछताछ करने पर घूम-घूमकर चोरी व लूट करके उक्त स्कार्पियों में लोड कर परसाही एवं करहीडीह निवासी के पास बेचना बताये तीनों आरोपियों के पास से 250 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्कार्पियों क्रमांक सीजी 12 बीके 5380 पाना, राॅड नुकीलानुमा पाईप तथा घटना में उपयोग एक डुप्लीकेट पिस्टलनुमा बंदूक जप्त किया गया है। तथा चोरी लूट के डीजल खरीद दार आरोपी अनुज कुर्रे पिता जानकी प्रसाद कुर्रे निवासी करहीडीह थाना बलौदा से 11 नग 35 लीटर वाले डिब्बा में भरा कुल 300 लीटर डीजल , 06 नग ड्रम, 02 नग छोटा ड्रम, 25 नग खाली 35 लीटर वाली, खाली जरीकेन एक टुल्लू पंप डीजल निकलने में उपयोग दो नग बाल्टी, तथा राजा बाबू रत्नाकर पिता तामेष्वर प्रसाद उम्र 25 साल साकिन परसाही बाना से 08 नग 35-35 लीटर में भरा 250लीटर, दो नग पाईप को जप्त किया गया है। प्रकरण में कुल पांच आरोपी को गिरफतार किया गया है आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेष करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाता है। तथा चार आरोपी फरार है। उक्त प्रकरण में अुनविभागीय पुलिस अधिकारी श्री पंकज ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमनसिंहा, थाना प्रभारी कटघोरा तेजप्रकाष यादव, साइबर सेल प्रभारी राबिंसन गुड़िया भा पु से , ASI अजय सोनवानी ,प्रधान आर चंद्रशेखर पांडे ,राजेश कवर , डेमन ओग्रे ,रितेश शर्मा , आलोक टोप्पो,सुशील यादव ,विरकेश्वर प्रताप , रेणु टोप्पो, चैकी प्रभारी सउनि चंद्रपाल खांडे हमराह थाना पाली एवं थाना कटघोरा टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here