89
views
views
लड़की से मिलाने के बहाने बुलाकर 2 किशोर को सुलाई मौत की नींद, लाश को लगाया ठिकाने, ऐसे सुलझी खूनी गुत्थी…
लड़की से मिलाने के बहाने बुलाकर 2 किशोर को सुलाई मौत की नींद, लाश को लगाया ठिकाने, ऐसे सुलझी खूनी गुत्थी…
जांजगीर-चाम्पा. एकतरफा प्यार में पड़े 2 लड़कों को लड़की से मिलाने के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए नहर में पैरा से दबाकर लाश को ठिकाने लगा दिया. हालांकि, आरोपियों की साजिश नाकाम हो गई और पुलिस ने अंधेकत्ल के मामले में 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव के 2 किशोर की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, 5 लड़कों ने दोनों किशोर को लड़की से मिलाने के बहाने नहर के पास बुलाया था. जिसके बाद पांचों ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
![](/upload/media/entries/2024-01/15/3719-entry-1-1705307972.jpg)