Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
रावत नाच महोत्सव हमारे समाज का अभिन्न अंग: मंत्री श्री लखन
रावत नाच महोत्सव हमारे समाज का अभिन्न अंग: मंत्री श्री लखन

रावत नाच महोत्सव हमारे समाज का अभिन्न अंग: मंत्री श्री लखन

कोरबा। बलगी में आयोजित रावत नाच महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए।

 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की किसी भी समाज के उन्नति के लिए शिक्षा और संस्कृति का संरक्षण बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। शिक्षा और संस्कृति से परिवार और समाज दोनों को मजबूती मिलती है और फिर हमारा चहुंमुखी विकास होता है। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की रावत नाच महोत्सव हमारे संस्कृति का एक अभिन्न अंग है, जो हमारे एकता और समाज में शौर्य को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच और माध्यम है, रावत नाथ महोत्सव हमारे संस्कृति और पुरातन परंपरा को जीवित रखते हुए समाज में शौर्य और साहस की भावना का संचार करता है, यह शौर्य और साहस को पहचान देता है।

 

उन्होंने आयोजक समिति की प्रसंशा भी की।महोत्सव में शौर्य प्रदर्शन करने वाले सदस्यों के लिए कहा की नई पीढ़ी जिस तरह अपने ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखी है उससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी।

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र पाटनवार, पूर्व एल्डरमैन राधे यादव, वरिष्ठ पार्षद बुधवार यादव, अनुप यादव,भागवत विश्वकर्मा समेत अन्य समिति के प्रमुख शामिल रहे।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here