94
views
views
विकास की गंगा आप के द्वार
कोरबा। नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वार्ड नं 4 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी दिनेश झा ने आज राताखार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उनके साथ मौजूद रहे।
राताखार के विकास का वादा
जनसंपर्क के दौरान दिनेश झा ने कहा कि भाजपा राताखार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। साफ-सफाई, सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगा। भाजपा सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं, उन्हें और आगे बढ़ाया जाएगा।"