views
कोरबा। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर महाराणा प्रताप नगर में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी आशा जायसवाल ने आज घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि यदि वे पार्षद चुनी जाती हैं, तो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी।
जनता की समस्याओं को दूर करने का वादा
जनसंपर्क अभियान के दौरान आशा जायसवाल ने कहा कि "क्षेत्र की जनता वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता बाद में जनता को भूल जाते हैं। मैं जनता के बीच से आई हूं और जनता की परेशानियों को अच्छी तरह समझती हूं।"
उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे क्षेत्र में सड़क, पानी, सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। इसके अलावा महिलाओं और युवाओं के लिए भी विकास योजनाओं को लागू करने का प्रयास करेंगी।