542
views
views
बुलडोजर चला साय साय
सूरजपुर बिग ब्रेकिंग
जिले में हुए सिटी कोतवाली में पदस्थ पुलिस कर्मी की पत्नी एवं बच्ची के हत्याकांड के मामले में अंतत आरोपी के घर पर बुलडोजर चल ही गया आज सुबह-सुबह बड़ी संख्या में शासन एवं प्रशासन की टीम की संयुक्त कार्रवाई के तहत चार जेसीबी लगाकर बाजार पर स्थित उसके गोदाम और घरों पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है अभी जिला मुख्यालय में ही उसके चार मकानों पर और बुलडोजर की कार्रवाई होनी बची है यह मामला काफी तूल पकड़ा हुआ था और यहां की आम जनता की यह मांग थी कि आरोपी के घर को और मकान गोदाम को तोड़ा जाए