views
कोरबा। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में गौवंश की रक्षा के लिए बात हो रही है और तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। गौवंशों की तस्करी रोकने, उनके मांस की बिक्री रोकने की कवायदों में सरकार भी कड़े कानून बना चुकी है, शासन-प्रशासन इस पर मुस्तैद है तो दूसरी तरफ कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लामपहाड़ में कल रविवार को एक बड़ी गाय को काटकर लगभग 40 से 50 लोगों में मांस बांटे जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि लामपहाड़ के कुछ लोगों ने गाय को काटा और उसके मांस को आपस मे बांटकर भक्षण भी किया। गौ रक्षा के कार्य से जुड़े लोगों ने बताया कि सुबह करीब 10-11 बजे का यह मामला है लेकिन 24 घंटे बीतने को हैं, फिर भी स्थानीय पुलिस की कोई प्रतिक्रिया देखने और सुनने को नहीं मिल रही है। पुलिस के हाथ प्रमाण लग चुके हैं। यह बात फैलने के साथ-साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है।
हमने जब इस संबंध में लेमरू थाना प्रभारी एएसआई जितेंद्र यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि बड़े साहब की जानकारी में पूरी बात है और शाम तक वह इस मामले में जानकारी देंगे।अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरह का खुलासा करती है।
गौ रक्षा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि गाय काटकर मांस की बिक्री हो रही है और जंगली क्षेत्र से यह कार्य चलाया जा रहा है तथा बालको व आसपास के एरिया में इसकी सप्लाई कराए जाने की भी खबर है। हालांकि इस तरह के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हो पाएगा लेकिन यह मामला अपने आप में गंभीर है।