424
views
views
जो जहाँ था वही रुक गया
कोरबा-कोरबी चोटिया। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल के ग्राम कोरबी में शनिवार 28 सितंबर को जब एक दंतैल हाथी जंगल से निकलकर घनी आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर गया। वह हाथी कोरबी, रानी अटारी, मुख्य मार्ग बाजार मोहल्ला से होते हुए बस स्टैंड की ओर निकल गया जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए और उसे चोटिया मार्ग की ओर खदेड़ा गया। समाचार लिखे जाने तक दंतैल हाथी से किसी प्रकार की हानि होने की खबर नहीं है।