386
views
views
देवदूत बन कर आया था वो
कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिले में हो रही झमाझम बारिश के कारण तान नदी अपने उफान पर आ गई है,बारिश की वजह से दो मछुआरे बीच नदी में फंस गए जिनमें से एक को गांव वालों ने निकाल निकाल लिया, एवं दूसरे को निकालने में मुश्किल होने पर तत्काल इसकी सूचना बांगो पुलिस को दिया,
जिस पर प्रभारी अपने दल बल सहित मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मछुआरे को बाहर निकल गया. इस बीच पुलिस का जवान भी पानी में बहते बहते बचा, घटना बांगो थाना इलाके के लेपरा गांव की है.