views
बड़े ही हर्ष की बात है कि कोरबा जिले के न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में पढ़ रहें 12 वी के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने स्विमिंग में 4 स्वर्ण एवम एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर इंडिविजुसल चैम्पियनशिप प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है
असम के डिब्रूगढ़ के तिनसुकिया में आयोजित हो रहे सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा से पार्थ श्रीवास्तव अपने चारों इवेंट
100 मीटर फ्री स्टाइल 200 मीटर फ्री स्टाइल400 मीटर फ्री स्टाइल 1500मीटर फ्री स्टाइल और सभी इवेंट में स्वर्ण पदक एवम 200 मीटर आईएम में सिल्वर मेडल ला कर स्कूल का और जिले का नाम रोशन किया है
इस प्रतियोगिता में देश के फार ईस्ट जोन से वेस्ट बंगाल , असम, उड़ीसा, मणिपुर, मिजोरम ,छत्तीसगढ़ से लगभग 400 से अधिक तैराक भाग ले रहे है सभी तैराको के खेल कौशल प्रदर्शन अच्छे स्तर का होता है जितने भी तैराक गोल्ड मेडल प्राप्त करते है उनका चयन सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिया के लिए किया जाता है सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता उड़ीसा के भूवनेश्वर के कीट इंटरनेशनल स्कूल में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के पार्थ श्रीवास्तव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है
न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर श्री सुमित सिंह ने बताया कि इससे पूर्व पार्थ श्रीवास्तव ने संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 बिलासपुर में स्विमिंग के इवेंट्स 200,400,800 मीटर फ्री स्टाइल में अपने खेल का जौहर दिखाते हुए अपने तीनो इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिएउनका चयन किया गया है जो कि राजनांदगाँव में 3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक आयोजित होगा उसमे पार्थ श्रीवास्तव बिलासपुर संभाग के टीम से हिस्सा लेंगे
पार्थ श्रीवास्तव के उच्च प्रदर्शन से स्कूल के चेयरमैन श्री किशोर साहू डायरेक्टर दिलीप साहू प्राचार्य डी एस राव हेड मास्टर जगजीत सिंह ने पार्थ के बेहतर प्रदर्शन को सराहा है