578
views
views
फिर सड़क हुई लाल,,,
कोरबा। कोरबा शहर के राताखार मार्ग में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं उसके साथ बैठी युवती को काफी गंभीर चोटे आई हैं। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ जिसमें एक रेसर बाइक में सवार युवक और युवती रास्ते से गुजर रहे थे। बाइक चलाते वक्त युवक के द्वारा एक कार को ठोकर मारा गया और इसके बाद दूसरी कार से जाकर टकरा गया और दोनों सड़क पर फेंका गए। कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक और घायल के परिजन को सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक और घायल के संबंध में जानकारी अप्राप्त है।