views
कोरबा: कुसमुंडा खदान में बड़े पैमाने पर डीजल चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें कुख्यात डीजल माफिया राजा खान का नाम प्रमुख रूप से उभरकर आया है। राजा खान पहले से ही रायपुर में डकैती और बांगों क्षेत्र में लूट के मामलों में फरार चल रहा है। उसके खिलाफ धारा 395 के तहत मामला दर्ज है, लेकिन इसके बावजूद वह कुसमुंडा में अपने गिरोह के साथ मिलकर अवैध डीजल कारोबार चला रहा है। हालांकि कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा की सक्रियता की वजह से आज एक गाड़ी पकड़ ली गई है, जिसके ऊपर वैधानिक कार्रवाई जारी है।
योजनाबद्ध तरीके से हो रही डीजल चोरी
सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह में उमाकांत काले, अन्नु मिरी, राजा उर्फ शुभम, गणेश और लक्की वैष्णव जैसे लोग शामिल हैं। ये लोग सुनियोजित तरीके से खदान में घुसते हैं और डीजल चोरी कर बाहर निकालने का काम करते हैं।
कैसे होता है डीजल चोरी का खेल?
राजा खान ने इस काम के लिए विशेष रूप से अपनी खुद की गाड़ी का उपयोग किया है, जिसमें 300 लीटर की अतिरिक्त टंकी लगाई गई है। चोरी का तरीका बेहद योजनाबद्ध है –
पहली गाड़ी खदान के अंदर जाती है और डीजल लोड करती है।
दूसरी गाड़ी बैरियर पार कर चोरी किए गए डीजल को बाहर ले जाती है।
रात के समय यह गतिविधि तेज हो जाती है, जिससे सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया जा सके।
सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा!
केबी-2 बैरियर के सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ है कि कल रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच राजा खान की गाड़ी ने तीन बार खदान के अंदर और बाहर आवाजाही की। इससे साफ पता चलता है कि यह गिरोह रात के अंधेरे में डीजल चोरी को अंजाम देता है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
कुसमुंडा खदान में इस संगठित डीजल चोरी से सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी, ताकि इस माफिया गिरोह पर शिकंजा कसा जा सके। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
