310
views
views
आरएसएस के थे
रामगोपाल पाण्डेय का निधन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामगोपाल पाण्डेय का 90 वर्ष की उम्र में दु:खद निधन हो गया है। वे अपने पीछे तीन पुत्र सुनील, सुबोध, पंकज सहित एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पंप हाऊस झोपड़ी पारा और पावर हाऊस रोड कोरबा में लम्बे समय तक निवासरत रहने के बाद वर्तमान में स्व. रामगोपाल पाण्डेय का परिवार इंदिरा विहार कालोनी गायत्री मंदिर के पीछे टीपी नगर कोरबा में निवासरत हैं, जहां से उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 02.03.25 रविवार को शाम 4 बजे निवास स्थान से निकलकर मोतीपारा स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी। आरएसएस सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़े रामगोपाल पाण्डेय के निधन से शोक व्याप्त है।
