कोरबा: महाराणा प्रताप नगर से निर्दलीय प्रत्याशी आशा जायसवाल की महारैली, स्थानीय लोगों का मिला समर्थन
views
नगर निगम चुनाव को लेकर कोरबा में चुनावी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में महाराणा प्रताप नगर से निर्दलीय प्रत्याशी आशा जायसवाल ने आज भव्य रैली निकालकर पूरे क्षेत्र का दौरा किया। इस रैली में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया।
जनता से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
रैली के दौरान आशा जायसवाल ने वार्ड के प्रमुख स्थानों पर जाकर मतदाताओं से संवाद किया और अपने समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन से वे वार्ड के विकास को नई दिशा देंगी। इस दौरान लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में सड़कों पर उतरे।
रैली में दिखा जोश और उत्साह
रैली के दौरान समर्थकों ने नारेबाजी कर आशा जायसवाल के समर्थन में माहौल बनाया। उनके समर्थक हाथों में बैनर, पोस्टर और झंडे लिए नजर आए। आशा जायसवाल ने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि वे विजयी होती हैं तो वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का काम करेंगी।