views
नगर निगम चुनाव को लेकर कोरबा में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वार्ड में जनसमर्थन जुटाने के लिए प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में माधुरी प्रदीप राय जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ भव्य महारैली निकालकर पूरे वार्ड का दौरा किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
जनता से मिला समर्थन
महारैली के दौरान माधुरी राय जायसवाल ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर अपने विजन और कार्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
रैली में दिखा उत्साह
प्रचार रैली के दौरान वार्ड में जयकारों और समर्थन नारों की गूंज सुनाई दी। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष समर्थक हाथों में बैनर व झंडे लिए नजर आए। माधुरी राय जायसवाल ने कहा कि वार्ड के हर व्यक्ति की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।