63
views
views
महिला टीम ने सँभला मोर्चा
नगर पालिका निगम का चुनाव अब धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है महापौर हो या पार्षद प्रत्याशी सभी ने अपनी ताकत पूरी तरह से झोंक दी है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 32 पोड़ीबाहर की कांग्रेस प्रत्याशी माधुरी प्रदीप राय जायसवाल की महिला टीम घर घर जा समर्थन मांगा रही है अपने वार्ड में हो रहे चुनाव के अन्य उम्मीदवार से प्रचार प्रसार में सब से आगे चल रही है। आदर्श नगर, और कई जगह पर उन्होंने दौरा किया। दिन भर के दौरे के बाद शाम को पोड़ी बहार स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की भीड़ देखी ही बनती है पूर्व पार्षद प्रदीप राय की पत्नी माधुरी राय जायसवाल मैदान में पूरी शक्ति के साथ लगी हुई है।