46
views
views
राताखार में मंत्री जी की हुई सभा
वार्ड नं 4 यानी राताखार में भाजपा का फूल खिलाने के लिए पार्टी के नेताओ ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी कड़ी में यहाँ मंत्री लखन लाल देवांगन ने टीना दफाई मोहल्ला में सभा ली,यहाँ उन्होंने महापौर उम्मीदवार संजू देवी और वार्ड पार्षद दिनेश झा के लिए समर्थन मांगा। लखन ने कहा कि आप लोग भाजपा को जिताओ और अपने यहाँ विकास की गंगा बहाओ ।।