23
views
views
दूसरी पारी के लिए तैयार है आशा
एक बार फिर वार्ड नं 27 से निर्दलीय प्रत्याशी आशा जायसवाल नगर निगम में अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतर गई है। अपने पिछले कार्यकाल को अपना आधार बना कर वे जनता के बीच मे है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जो काम बच गए है उनको पूरा करना है। वही वार्ड वासियो ने उनके कार्यो को सराहा।इस बार जहाज छाप का निशान मिला है।