views
कोरबा जिले में डीजल चोरी का बड़ा खेल चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल की चोरी हो रही है। इस अवैध कारोबार का टर्नओवर करोड़ों में है। कोयला की खदानों में डीजल चोरी का मामला तेजी से सामने आ रहा है। नवीन गैंग नामक एक संगठित समूह इस अवैध कारोबार को ऑपरेट कर रहा है, जिसका मुख्य सरगना नवीन है। इस गैंग में संदीप, कुनाल, आकाश, राजा, विशाल और देवा भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिले कोयला खदान से प्रतिदिन लगभग 5000 लीटर, तो दीपका और गेवरा से लगभग 10,000 लीटर डीजल की चोरी हो रही है। तीनों खदानों से प्रतिदिन लगभग 15,000 लीटर डीजल की चोरी होती है, जिसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 12 लाख रुपये है।
चोरी का डीजल बड़े ट्रांसपोर्टरों और पेट्रोल टंकियों को बेचा जाता है, जो इसे 80 से 90 रुपये की कीमत पर, बाजार भाव से 10 से 20 रुपये कम दाम में खरीदते हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन फिर भी यह समझ से परे है कि ये माफिया किस पोल का फायदा उठाकर हाथ साफ कर जाते है।