144
views
views
साहब कोरबा शहर में कब होगी कार्रवाई
कोरबा, अपनी खबर ने प्रमुखता से न्यूज़ लगाई थी कि खनिज विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया और भाजयूमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बद्री अग्रवाल ने नाराजगी जताई थी और पत्र लिखा था जिसके बाद खनिज विभाग हरकत में आया और 14/10/2024 को मांड नदी में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने खनिज विभाग की टीम पहुंची रात के अंधेरे में कुदमुरा तहसील भैसमा मांड नदी में अवैध उत्खनन में संलग्न 1 नग चैन माउंटेन मशीन हुंडई 210 को ख़ान एवं खनिज (विकास और विनियमिन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई है.
देखने की बात होगी की खनिज विभाग ऐसे ही अवैध खनन में कार्यवाही करता है या खाना पूर्ति करता है
खनिज विभाग की सक्रियता के बाद से अवैध खनन करने वाले फिलहाल दुबक गए हैं।