views
कोरबा ब्रेक
कटघोरा के केशलपुर में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस बहुत जल्द कर सकती है खुलासा
चुनावी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम देने की आशंका
अक्षय गर्ग पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा घटना को दिया था अंजाम
प्रारंभिक जांच में हत्या की मुख्य वजह चुनावी रंजिश माना जा रहा है जनपद पंचायत बिंझरा चुनाव में अक्षय गर्ग की हार के बाद एक निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी से विवाद बढ़ गया था। करीब एक वर्ष पहले चुनावी हार को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी, तभी से बदले की भावना पनप रही थी।
जांच के दौरान यह अहम तथ्य सामने आया है कि आरोपी अर्बन कुजूर मुस्ताक समेत गिफ्तारी की बात की जा रही है।
यह वारदात के समय घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज व लोगो ने देखा है
सुबह 11 बजे मुस्ताक ने अपनी गाड़ी एक गैराज में खड़ी की और वहां से निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोपहर के समय उक्त वाहन को जप्त कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार....
