248
views
views
लोगो का समर्थन मिला
पार्षद प्रत्याशी माधुरी प्रदीप राय जायसवाल का जनसंपर्क, "वार्ड 32, पोड़ीबहार में जीत का आह्वान"
– वार्ड क्र. 32, पोड़ीबहार से पार्षद प्रत्याशी माधुरी प्रदीप राय जायसवाल ने अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। "काम किया है, काम करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे" का नारा देते हुए, उन्होंने अपने वार्ड के नागरिकों से अपील की कि वे उन्हें पांजा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
माधुरी प्रदीप राय जायसवाल ने कहा कि वे एक संघर्षशील, कर्मठ और जुझारू महिला प्रत्याशी हैं, जो अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर विकास की दिशा में काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को समर्पित सेवा प्रदान करना है।
माधुरी प्रदीप राय जायसवाल ने अपने जनसंपर्क के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों और आगामी योजनाओं से वार्ड 32 के विकास को नया आयाम मिलेगा
