347
views
views
कोरबा बिग ब्रेकिंग न्यूज़,,, बीती रात हुआ भीषण हादसा,,, दो अलग अलग सड़क हादसे में 2 की मौत,,2 दर्जन घायल,,उपचार जारी
कोरबा बिग ब्रेकिंग न्यूज़,,, बीती रात हुआ भीषण हादसा,,, दो अलग अलग सड़क हादसे में 2 की मौत,,2 दर्जन घायल,,उपचार जारी
कोरबा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की हुई मौत और दो दर्जन लोग हुए घायल पहला हादसा जड़गा चौकी क्षेत्र के पास में हुआ है जहां भूख से पिकनिक मना कर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और इस दुर्घटना में एक मासूम की घटना स्थल पर मौत हुई और लगभग 25 लोग घायल हो गए वहीं कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार हाईवे पर अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए वहीं बाइक सवार एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक कौन है और कहां का है पुलिस शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।