Vijay Dubey (Editor in Chief)
+919165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
+919039150523
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
जयसिंह अग्रवाल ने कहा- हार जीत के दो पहलू, विजेता ज्यादा उत्साहित और हारने वाला हतोत्साहित न हों
पार्षद प्रदीप राय की पहल

नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में पार्षद प्रदीप जायसवाल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज रविवार को पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के संयोजक वार्ड पार्षद प्रदीप राय जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता आयोजन का दसवां वर्ष है।

 

क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन फायनल मैच के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने टास कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला यादव इलेवन व लिजिन्ड्री इलेवन के बीच खेला गया। जहां लिजिन्ड्री इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 112 रन बनाए, वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यादव इलेवन की टीम ने मात्र 9 ओवरों में एक विकेट खोकर खिताब अपने नाम कर लिया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि खेल में हार जीत सिक्के के दो पहलू की तरह होते हैं, जहां एक को जीत तथा दूसरे की हार होती है। हारने वाले को हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, वहीं जीतने वाले को जीत से अति उत्साहित नहीं होना चाहिए। हार से सबक लेते हुए आगे की तैयारी में जूट जाना चाहिए, वहीं जीतने के बाद भी अपना परिश्रम एवं अभ्यास को जारी रखना चाहिए।

 

विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मेन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल मैदान में हर एक खिलाड़ी को खेल भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए। खेल में अनुशासन खिलाड़ी को महत्वपूर्ण स्थान दिलाता है। अनुशासन से कोई भी खिलाडी अपनी छबि दर्शकों के दिल तक पहुंचा सकता हैं।

 

प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में नारायण सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, बी एस ठाकुर, संजय महराज, उमेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र साहू, राज जायसवाल, संतोष महंत, एन दास सहित वार्ड वासियों का विशेष योगदान रहा है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार एवं उपविजेता टीम को 51 सौ रूपये नगद पुरस्कार के साथ शिल्ड व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया,

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here