146
views
views
**कोरबा ब्रेकिंग:** एसईसीएल दीपका खदान में ड्रिल मशीन में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
**कोरबा ब्रेकिंग:** एसईसीएल दीपका खदान में ड्रिल मशीन में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
*कोरबा।* दीपका खदान में एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। एसईसीएल की दीपका खदान में खड़ी ड्रिल मशीन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
खदान में काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों ने आग की लपटें उठते ही तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद खदान के सुरक्षा दल और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, मशीन को जलने से बचाया नहीं जा सका और ड्रिल मशीन पूरी तरह से खाक हो गई।
इस घटना से खदान के संचालन पर भी असर पड़ा है और प्रबंधन की ओर से विस्तृत जांच की जा रही है।
