122
views
views
पानी की धार में सड़क कट रही,हादसे की आशंका से भयभीत ग्रामीण
पानी की धार में सड़क कट रही,हादसे की आशंका से भयभीत ग्रामीण
कोरबा। कोरबा जिले के विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा से लगे तान नदी के किनारे लगभग डेढ़ किलोमीटर का मार्ग नदी में समाता जा रहा जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गांव के लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। कुछ माह पहले प्रशासन को अवगत कराने की बात कही जा रही है लेकिन जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार लोग अनजान बने हैं। गांव का यह मुख्य आवागमन मार्ग है। मार्ग पर आश्रित लगभग 8 से 10 पंचायत हैं,जहां के लोगों को बारिश में आवागमन में परेशानी हो रही है व दुर्घटना की आशंका बनी रहता है।