views
शराब घोटाला केस...अनवर ढेबर रायपुर कोर्ट में पेश:कल यूपी STF ने किया था अरेस्ट; ट्रांजिट रिमांड पर मेरठ ले जाने की तैयारी
यूपी STF ने शराब घोटाले में नकली होलोग्राम केस में अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार (18 जून) देर रात तक भारी गहमा-गहमी रही। आज ढेबर को रायपुर में न्यायाधीश अनीता ध्रुव की कोर्ट में पेश किया गया है। यहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर यूपी के मेरठ कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
इससे पहले अनवर ढेबर की कस्टडी लेने यूपी STF जब रायपुर पहुंची तो अनवर ढेबर के समर्थकों से धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं डॉक्टरों ने ढेबर को सफर के लिए फिट बताया है।
दरअसल, हाई कोर्ट से अनवर को जमानत मिल गई थी, लेकिन मंगलवार देर शाम जैसे ही वे जेल से बाहर निकले, तो यूपी STF उनके सामने थी। समर्थकों के हंगामे के बाद उन्हें सिविल लाइन थाने ले जाया गया। हंगामे को देखते हुए 200 से ज्यादा पुलिस जवान थाने के अंदर और बाहर तैनात किए गए थे।
अनवर के वकील ने हाईजैक करने का आरोप लगाया
अनवर ढेबर के वकील अमीन ख़ान ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर अनवर ढेबर को हाईजैक करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि, उच्च न्यायालय से बेल मिली है शाम तक छोड़ना था लेकिन देर रात तक रोक कर रखा। खराब स्थिति में परिजन ढेबर को अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने अनवर ढेबर को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। इसके बाद एक छोटे से पेपर के टुकड़े में गिरफ्तारी की जानकारी दी गई।
अनवर ढेबर को सिविल लाइन थाने में रखा गया
मंगलवार देर शाम यूपी STF की टीम ढेबर को अपने साथ मेरठ कोर्ट ले जाने के लिए रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची थी। इसी दौरान के टीम और ढेबर समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। अनवर के परिजन और समर्थक तबीयत खराब होने की बात कहते हुए अस्पताल ले जाना चाहते थे। लेकिन परिजनों को अस्पताल ले जाने का हवाला देकर टीम एम्बुलेंस में ही अनवर को सिविल लाइन थाने ले आई।
थाने लाने की सूचना के बाद टीम के साथ ढेबर के समर्थक भी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। किसी तरह के विवाद को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई, सिविल लाइन थाना छावनी में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक अनवर ढेबर को चार घंटे एम्बुलेंस में रखा गया, लेकिन बाद में वे खुद एम्बुलेंस से उतरकर थाने के अंदर चले गए