91
views
views
PM Modi ने राज्य सरकारों के लिए खोला खजाना, यूपी को 25,069 करोड़ तो बिहार को 14,000 करोड़ रुपये दिये, जानें MP और छत्तीसगढ़ को कितना पैसा मिला
PM Modi ने राज्य सरकारों के लिए खोला खजाना, यूपी को 25,069 करोड़ तो बिहार को 14,000 करोड़ रुपये दिये, जानें MP और छत्तीसगढ़ को कितना पैसा मिला
एनडीए सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने कई बड़े फैसले लिए। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन की राशि भी ट्रांसफर की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पदभार संभालने के तुरंत बाद बड़ा फैसला लेते हुए देश के सभी राज्यों को कुल 1,39,750 करोड़ रुपये का टैक्स डिवोल्यूशन (Tax Devolution) जारी करने को हरी झंडी दिखाई। इसके तहत सबसे ज्यादा पैसा 25,069 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को दिया गया है। वहीं बिहार 14,000 करोड़ रुपये दिये गए हैं।
केंद्र की ओर से UP को 25,069.88 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं गठबंधन के मजबूत सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला बिहार दूसरे नंबर पर है। वित्त मंत्रालय ने Bihar के लिए 14,056.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला तीसरा राज्य मध्यप्रदेश (MP) है और इसके लिए 10,970.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। जबकि छत्तीसगढ़ को 4,761 करोड़ रुपये वित्त मंत्रालय ने दिये हैं।
वित्त मंत्रालय ने राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन की राशि में सबसे कम राशि छोटे राज्य सिक्किम को दिये हैं। वित्त मंत्रालय ने सिक्किम को 542 करोड़ तो गोवा के लिए 539 करोड़ रुपये जारी किए है। वहीं मिजोरम को 698 करोड़ और नागालैंड को 795 करोड़ रुपये मिले हैं।