Vijay Dubey (Editor in Chief)
+919165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
+919039150523
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
सतरेंगा के डूबान में मिली लाश की नही हो सकी पहचान, पुलिस ने शव मेडिकल कालेज अस्पताल के मर्च्यूरी में रखवाया, पहचान के लिए झोंकी ताकत
सतरेंगा के खैरभवना डूबान में मिली लाश की नही हो सकी पहचान, पुलिस ने शव मेडिकल कालेज अस्पताल के मर्च्यूरी में रखवाया, शिनाख्ती के लिए झोंकी ताकत

सनसनीखेज मामला सोमवार की सुबह सामने आया। दरअसल सतरेंगा के ग्रामीण खैरभवना डूबान की ओर नित्यकर्म के लिए गए हुए थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर डुबान क्षेत्र में एक युवती पर पड़ी, जो लाल रंग का सलवार शूट पहनी थी। वह पानी में पेट के बल पड़ी थी, जिससे ग्रामीण नहाने की बात सोंच रहे थे, लेकिन काफी देर तक उसके एक ही स्थान पर होने से ग्रामीणों को आशंका हुई। उन्होंने करीब जाकर देखा तो युवती के मृत होने की बातें सामने आई। यह खबर देखते ही देखते सतरेंगा के अलावा आसपास के क्षेत्र में फैल गई। ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना सतरेंगा के कोटवार राकेश दास ने लेमरू थाना पहुंचकर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव का निरीक्षण करने पर मृतिका के सिर में गंभीर चोंट के निशान मिले। उसके दाएँ हाथ में गोदना से अंग्रेजी के अक्षरों में शंकर लिखा हुआ था। पुलिस ने मौके का बारिकी से मुआयना किया तो थोड़ी ही दूर मृतिका के चप्पल पड़े मिले। वहीं घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने आसपास मौजूद ग्रामीणों से मृतिका की शिनाख्ती कराई, तो ग्रामीणों ने मृतिका को पहचानने से इंकार कर दिया। जिससे संभावना जताई जा रही है कि मृतिका अपने साथियों के साथ घूमने फिरने के लिए आई होगी। यहां उसकी हत्या कर शव को डूबान में ठिकाने लगाया गया होगा। बहरहाल पुलिस ने मृतिका के शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मर्च्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मृतिका की शिनाख्ती के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिले भर के थाना चौकियों को उसकी तस्वीर भेजे गए हैं, वहीं पड़ोसी जिलों के थानों में भी अवगत कराया गया है। मृतिका की पहचान होने पर उसकी मौत से रहस्य का पर्दा उठ सकता है।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here