Vijay Dubey (Editor in Chief)
+919165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
+919039150523
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
कोरबा :ये तो होना ही था अंततः,,बघेल और उनके पुत्र पर FIR, एक साथ 39 लोगों से 16 लाख ठगा है
KORBA:रोशन बघेल व पुत्र पर FIR, एक साथ 39 लोगों से 16 लाख ठगा है

 

0 मंत्रालय में पहचान और एप्रोच का हवाला देता रहा

 

कोरबा। बालको से जबरन बिठाए गए लोगों को फिर से नौकरी पर रखवाने का झांसा देकर रोशन बघेल पिता स्वर्गीय चमरु राम बघेल निवासी ग्राम गुरसिया के द्वारा 39 लोगों के साथ छल करते हुए 16 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़पने का गुनाह किया गया है। इसके संबंध में एफ आई आर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 

प्रार्थीगण ने बताया कि वे सभी चोटिया कोयला खदान में कार्य कर रहे थे परंतु बालको कंपनी द्वारा छटनी कर जबरदस्ती वीआरएस भरवा कर 31 अक्टूबर 2020 को नौकरी से हटा दिया गया। इस वीआरएस को वापस कर नौकरी करना चाहते थे, इसी संदर्भ में रोशन बघेल ग्राम गुरसिया पोंड़ी उपरोड़ा निवासी से मिले जो अपने पहुंच मंत्रालय तथा बालको के उच्च अधिकारियों तक बताया एवं बोला कि फिर से नौकरी बालको में वापसी हो जाएगी एवं 6 माह के अंदर काम करवा दूंगा। इस संदर्भ में 39 लोग से रोशन बघेल ने किश्त में रकम की मांग की जो कि पहला किश्त 7,80,000/- रुपये मार्च माह में नगद राशि दिये दूसरा किश्त 7,40,000/- रुपये अप्रैल माह में नगद राशि दिये एवम तीसरा किश्त 1,20,000/- रुपये अक्टूबर के माह में रोशन बघेल के पुत्र राहुल बघेल के अकाउंट में जमा किए जो कि टोटल रकम राशि 16,40,000/- (सोलह लाख चालीस हजार रुपये) है।परंतु दिए हुए समय तक काम रोशन बघेल नहीं करवा पाया और टालमटोल करता चला गया। रोशन बघेल ने बोला कि काम नहीं हुआ तो रकम वापस कर दूंगा स इस संदर्भ में 14-1-2022 को बांगो अर्थ डेम के पास मीटिंग रखा गया था।

बघेल के द्वारा बोला गया मैं काम नहीं करवा पाया इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं मैं आप लोगों का पैसा वापस कर दूंगा जिसमें से 3 से 4 लाख रुपये इधर-उधर खर्च हो गया। घर आकर रकम ले जाने के लिए कहा लेकिन जब सभी लोग उसके घर गुरसिया गए मगर वह घर पर नहीं मिला और पता चला कि दिल्ली गए हैं। उसके द्वारा फोन पर ही रकम वापसी के नाम पर तारीख पर तारीख देते हुए टाल-मटोल कर घुमाया जाता रहा। पुलिस में शिकायत करने की बात पर किसी तरह कुल 1,00,000/- रुपये ही वापस किया गया है। मानसिक एवं आर्थिक रुप से काफी परेशान सुरेन्द्र व अन्य की रिपोर्ट पर रोशन बघेल व राहुल बघेल के विरुद्ध बांगो थाना में धारा 420,34 का जुर्म दर्ज किया गया है।

0 ठगी का शिकार हुए ये लोग

 

नाम चन्द्रभूषण जायसवाल, 02. सुशील कुमार जायसवाल, 03. सनमन यादव सम्मान साय, 04. दीवान सिंह, 05. भगत राम, 06. महिपाल बिंझवार, 07. मोतीलाल बिंझवार, 08. सरवन कुमार, 09. दिनेश कुमार, 10. राजेश कुमार, 11. शंकर दास, 12. प्रेम लाल, 13. इन्द्रपाल सिंह अयाम, 14. ईश्वर दयाल, 15. राकेश कुमार यादव, 16. सुरेन्द्र कुमार, क्रमशः 02, //02// 17. भुवन पाल सिंह पावले, 18. रामनाथ, 19. जयपाल कोर्राम, 20. राम सिंह पावले, 21. दिलबोध पावले, 22. कमलेश कुमार पुहुप, 23. संतोष कुमार महंत, 24. विष्णु सिंह बिंझवार, 25. नीरु कुमार, 26. विनोद कुमार बिंझवार, 27. ईश्वर सिंह बिंझवार, 28. बिजेन्द्र गुप्ता, 29. संतोष सिंह, 30. सूरज सिंह क्षत्रिय, 31. शिवराम टोप्पो, 32. नर्मदा प्रसाद, 33. प्रदीप कुमार रत्नाकर, 34. खुश राम, 35. पुरुषोत्तम सिंह, 36. जवाहिर लाल यादव, 37. नरेश कुमार, 38. शिव नारायण पावले, 39. बिहारी लाल से रुपये ठगे गए हैं।

0 पति-पत्नी ने बलौदाबाजार में रिटायर्ड ASI को भी ठगा है

पीड़ित प्रकाश सिंह पिता स्व. भागीरथी देशलहरे पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका निवास ग्राम रिसदा थाना व जिला बलौदाबाजार है। जनवरी 2011 को अपने गाँव रिसदा में थे कि 25 जनवरी को भांजा चन्द्र कुमार टण्डन निवासी लटुआ घर आया था। साथ में एक पुरूष व महिला भी थे। भाँजा ने बताया कि ये रोशन बघेल और उनकी पत्नी हेमलता बघेल हैं जो मुझे शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने के लिए 2,60,000/- (दो लाख साठ हजार रूपये ) लिये हैं। उसके बाद रोशन बघेल ने पीड़ित से कहा कि उसका परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करा सकता हूँ, पाँच लाख रूपये लगेगा। तब मैं पीड़ित ने 4 लाख पचहत्तर हजार रूपये दिया।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here